एक ही रात में चुराये चार किसानों के केबिल स्टार्टर

0
3013

गंगोह। एक ही रात में गांव जेहरा में चोरों ने चार किसानों के खेतों को निशाने पर लेते हुए हजारों रुपये मूल्य के केबिल, स्टार्टर आदि सामान पर हाथ साफ कर लिया।
कोतवाली पहुंचे पीड़ित किसानों पूर्व ग्राम प्रधान इलमचंद, राजकुमार फौजी, यशपाल, सताब सिंह ने बताया कि रविवार की रात चोर उनके खेतों मे लगे कीमती विद्युत केबिल व स्टार्टर चुरा ले गए। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कारर्वाई की मांग की है।

रिर्पोट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा।