अपराधउत्तर प्रदेश
एक ही रात में चुराये चार किसानों के केबिल स्टार्टर
गंगोह। एक ही रात में गांव जेहरा में चोरों ने चार किसानों के खेतों को निशाने पर लेते हुए हजारों रुपये मूल्य के केबिल, स्टार्टर आदि सामान पर हाथ साफ कर लिया।
कोतवाली पहुंचे पीड़ित किसानों पूर्व ग्राम प्रधान इलमचंद, राजकुमार फौजी, यशपाल, सताब सिंह ने बताया कि रविवार की रात चोर उनके खेतों मे लगे कीमती विद्युत केबिल व स्टार्टर चुरा ले गए। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कारर्वाई की मांग की है।
रिर्पोट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा।
sleeping tablets prescribed by doctors provigil 200mg generic
cheap cialis from australia