देहरादून। शिव शक्ति मंदिर दून एन्क्लेव ,शिमला रोड माजरा, देहरादून में श्री कृष्ण छठी महा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया तथा सुंदर भजनों पर नृत्य का आयोजन भी किया गया । उन्हीं कुछ दृश्यों कि झाकियाँ भी प्रस्तुत की गयी।