देहरादून। सेवा कार्य के अंतर्गत जैन मिलन नवकार द्वारा गौशाला में गाय को चारा डालने के लिए बाल्टिया दी गई ।
जिसमें हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर अजय ,क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अविनाश ,क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर संजय जी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर राकेश ,राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर प्रमोद ,मुख्य क्षेत्रीय संयोजक वीर अनिल , उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जैन मिलन नवकार के वीर कमल जी ,वीर अंकुर जी, वीर
राजीव जी, वीर नवीन जी ,वीर अतुल जी, वी राजीव जी ,वीर अभिषेक जी, वीर अमित जी , वीर मधुर जी , राहुल जी ,वीर प्रियांक जी एवं वीरांगना नेहा जी उपस्थित रहे ।
जैन मिलन नवकार सभी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है।