कैराना। शुक्रवार को बार भवन में अधिवक्ताओं व पुलिस की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने और अपराधी को सजा दिलाने से संबंधित चर्चा की गई। कहा गया कि क्षेत्र में एक सकारात्मक शांति का माहौल बनाने के लिए आपसी सामंजस्य बनाया जाए। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान में न्यायालयों में अधिवक्ता के द्वारा जो 156(3) के अंतर्गत मुकदमे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, इस पर भी अंकुश लगाये जाने की अपील की गई, ताकि निर्दाेष जेल न जाए इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव सालिम चोधरी, कोषाध्यक्ष मनीष कौशिक, रविन्द्र जाटव, आरिफ, संजय पुनिया, जयवीर सिंह, रिजवान अली, नीरज चौहान, सखावत, मगन सिंह, इरफान राणा, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- पुनीत गोयल संवाददाता कैराना के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।
purchase isotretinoin accutane 20mg canada isotretinoin us