गंगोह। नकुुड विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक, क्रान्तिदूत व समाज सुधारक स्वतन्त्रता सेनानी महन्त जगन्नाथ दास का 121वां जन्मदिवस बेहद सादगी के साथ मनाया गया। उनके बताए रास्ते पर चलकर नशे से बचने का संकल्प दोहराया।
बीराखेडी विद्यालय में महन्त जगन्नाथ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सिद्धान्तों पर चलने की और उनके नाम पर इण्टर कालेज बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं में विधायक कीरत सिंह, सांसद पुत्र अंशुमन, नक्षत्रपाल सिंह, संजय कम्हेडा, राजेश, प्रधान चन्द्रपाल, शिवकुमार, भाजपा नेता सत्यपाल सिंह, चौ. हरपाल, विजयपाल चैयरमेन, सेठपाल फौजी, बाबूराम, रमेश, अक्षय, जगदीश, मदन सिंह आदि रहे। संचालन चौ० आत्मा सिंह ने किया। अम्बहेटा तिराहे पर स्थित महंत जगन्नाथ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपिर्त की।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।