खूनी संघर्ष में नामजद दस आरोपितों को भेजा जेल -अज्ञात 15 आरोपितों की तलाश जारी

0
2088


गंगोह। महंगी पंचायत में हुए खूनी संघर्ष के बाद 10 नामजद सहित पुलिस ने 25 के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा कायम करके सभी नामजद आरोपितों का चालान कर जेल भिजवा दिया है।
क्षेत्र के ग्राम महंगी में विवाहिता को सुसराल भेजने को लेकर हुई पंचायत में वादविवाद व कहासुनी के बाद हुए खूनी संघर्ष में दस लोग घायल हो गये थे। तहरीर न मिलने पर पुलिस ने 10 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ 7 क्रिमनल एक्ट सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा कायम करके दस का चालान कर जेल भिजवा दिया हैं। कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने आरोपितों के नाम अहसान, शहीद, इमरान, इरफान, इकबाल, वहीद उर्फ जुल्लू, मुस्तकीम, आसिफ, अफजाल व सोनू बतायें है। अन्य की तलाश की जा रही हैं।


रिपोर्ट :-डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।