समस्याओं के निस्तारण को कमिश्नर से मिले सभासद व नागरिक

0
5244


गंगोह। नगरपालिका सभासदों व नागरिकों के प्रीतिनिधि मंडल ने कमिश्नर से मिलकर नगरपालिका पर पक्षपात बरतने व विपक्षी वार्डो में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए कारर्वाई की मांग की है।
कमिश्नर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विपक्ष के वार्डो के साथ पक्षपात किया जा रहा है, जिसके चलते मौहल्ला कुरैशियान व गुलामऔलिया में साढ़े तीन वर्षो से कोई कार्य नही कराया गया। आरोप लगाया कि प्रदेश भर की नगर पालिकाओं के ऑनलाइन होने के बावजूद गंगोह नगर पालिका को ऑनलाइन नही किया जा रहा। बरसात के दौरान वहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। जिसमें पैदल चलना तक दुश्वार है। प्रतिनिधि मंडल ने समस्याओं का निस्तारण न होने पर नगरपालिका के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में रालोद नेता हाजी सलीम कुरैशी, सभासद दानिश कुरैशी, वसीम अहमद व अब्दुल हमीद के अलावा परवेज मलिक और अंजुम जावेद रहे।

रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।