आवास पाकर खुश नजर आये लाभाथिर्यों ने दी मोदी योगी को दुआएं

200
2028


गंगोह। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त दस ग्रामीण लाभाथिर्यों को आवास की चाबियां सौंपी गई। चाबियां पाकर लाभाथीर् बेहद खुश नजर आयें, कई ने तो मोदी योगी को दुआएं तक दे डाली।
विकास खंड परिसर में आयोजित कायर्क्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश प्रमुख व एडीओ प्रमोद कुमार ने दस आवास लाभाथिर्यों को चाबी सौंपी। लाभाथिर्यों में 4 अनुसूचित जाति, 3 अल्पसंख्यक, 2 सामान्य व 1 पिछडी जाति से सम्बन्धित है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गांव टिडौली निवासी शिमला व जगपाल को आवास मिलें। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त कुतुबखेडी की सलोचना, पुष्पा, मीना, सादीन, किश्वर व साहिदा और ढोल्ला फतेहपुर की लक्ष्मी व सुनीता शामिल है।

रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के लिए सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here