उपजिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया 

0
616
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा 9 जनवरी को देवलोक कालोनी, 10, जून को पटेलनगर, 13 मार्च को चमन बिहार सहारनपुर रोड़ तथा 4 मई को चौकी बाजार के निकट हुई वाहन दुर्घटनाओं के घायलों एवं 24 फरवरी को मोहकमपुर रिलांयस पेट्रोल व 11 फरवरी को मलिक चौक पर हुई दुर्घटना के मृतकों की मजिस्ट्रीयली जांच हेतु उपजिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
उपजिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल ने मजिस्ट्रीयली जंाच के सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति को कुछ जानकारी हो और जानकारी उपलब्ध कराना चाहता है तो इस विज्ञप्ति के प्रकाशन एक सप्ताह भीतर उपजिलाधिकारी कार्यालय/न्यायालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य/पक्ष लिखित/मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है।
उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया है कि 9 जनवरी 2021 को देवलोक कालोनी पटेलनगर के निकट यू0के 07टीबी0-6627 टैक्सी से घायल कुमारी गोवान्सी पुत्री श्री सुरेन्द्र कुमार देवलोक कालोनी, 10 जून 2021 को पटेलनगर में वाहन संख्या यू0के 07 टीबी0 -4345 टैक्सी से घायल इन्तजार शेख मुस्लिम बस्ती कारगीग्रान्ट, 13 मार्च 2021 को चमन बिहार सहारनपुर निकट वाहन संख्या-यू0के 07पीए-0465 बस से घायल शिवम कौशिक एवं कुमारी नेहा कनखल हरिद्वार तथा 4 मई 2021 को चौकी बाजार के निकट वाहन संख्या यू0के 10 टीए -0236 मैक्सी कैप घायल धीरज शर्मा धामावाला कोतवाली देहरादून  के अलावा 24 फरवरी 2021 को मोहकमपुर रिलांयस पेट्रोल पम्प के निकट वाहन संख्या यू0के 12टीबी-2999 टैक्सी से मृतक हेमचन्द्र रमोला ज्वाल्पा एंकलेव जोगीवाला व 11 फरवरी 2021 को मलिक चौक पर वाहन संख्या यूके 07टीबी-8600 टैक्सी से मृतक देवव्रत कोठियाल मलिक चौक देहरादून की मृत्यु हुई थी। इनके सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय/न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकतें है।