ऊन। तहसील/बलॉक के चौसाना चौंकी क्षेत्र के दथेडा निवासी लाइन मैन अनिल कुमार ने फिडर SSO के खिलाफ अनियमितता व कार्य में लापरवाही के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिट डाऊन लेने के बाद भी सिट डाऊन नहीं दिया गया। जिसके चलते लाइनमेन अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए इसे करनाल हरियाणा के एक अस्पताल में आइसीयू में भर्ती कराया था। रिपोर्ट दर्ज कराने में पूर्व ग्राम प्रधान रामपाल सहित अन्य ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज।