जन्माष्टमी पर बांटा दूध दही

0
2115

देहरादून। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कैंट विधानसभा के कई वार्डों में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल द्वारा दूध, दही तथा मक्खन आदि का वितरण कराया गया और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार , मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल एवं बबलू बंसल ,पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर ,मीरा कठैत, रजनी देवी , मीनाक्षी मौर्य एवं अंकित अग्रवाल, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल विजय मलिक ,सोनू बाबू राम आशीष बलूनी तथा अनेकों शक्ति केंद्र प्रमुख् तथा बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।