चिनूक हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कराने पर मिली शाबासी – सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे

0
3147


गंगोह। बिहार के जनपद बक्सर में हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कराकर 20 लोगों की जान बचाने वाले गंगोह निवासी स्कवाड्रन लीडर आकाश मनी के परिजनों ने नारायण रसोई के माध्यम से तीन सौ से ज्यादा जरुरतमंदों को भोजन कराकर ईश्वर का आभार जताया है।
ज्ञातव्य हो कि बुधवार शाम वायु सेना में शामिल चिनूक हेलीकाप्टर को लेकर स्कवाड्रन लीडर आकाश मनी सहयोगी स्कवाड्रन लीडर परीक्षित फाग्रे के साथ प्रयागराज से उड़ा था। उसे बिहार के बक्सर जिले में उतरना था। उतरने से पहले ही अचानक हेलीकाप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने पर आकाश मनी ने धैर्य खोये बिना हेलीकाप्टर को जंगल में कुशलता से उतार कर सबकी जान बचाई थी। गौरतलब है कि सात साल से वायु सेना में कायर्रत आकाश मनी वतर्मान में आसाम के डिबरूगढ़ में तैनात है।नारायण रसोई के संचालकों अरविन्द साढा व कश्यप कुमार फौजी ने पिता मनी गोयल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।             

रिर्पोट  :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।