18 वर्ष से कम आयु के समस्त अव्यस्कों का आज होगा टीकाकरण

0
873

शामली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली डॉक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद शामली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को सूची अनुसार टीम द्वारा सत्र स्थल पर ऑन लाइन/ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन (18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त लाभार्थियों का)कर टीकाकरण किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड शामली के अंतर्गत टीकाकरण हेतु सूचीनुसार सत्र स्थल का विवरण निम्न प्रकार है।जिसमें सद्भावना बरात घर नौकुआ रोड शामली, प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 मो0 लाजपत राय शामली, जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली, कृष्णा गार्डन माजरा रोड शामली, किसान धर्मशाला रेलपार शामली, राम रहीम बरात घर नानुपुरा शामली, एकता बरात घर पन्सारियान शामली, प्राइमरी स्कूल मुंडेट शामली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली उक्त स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।उक्त कोविड-19 वैक्सीनेशन के दृष्टिगत जनपद वासियों से अपील की जाती है कि सत्र स्थल पर अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होकर कॉविड 19 टीकाकरण कराने का कष्ट करें।

रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।