हॉकी के जादूगर स्व0मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

0
4516

शामली। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हॉकी के जादूगर स्व0मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस दिनांक 29 अगस्त, 2021 के खेल पर्व (स्पोर्ट्स-डे) के रूप में मनाया जाना है, जिसके चलते 14 वर्ष से कम आयु के बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद उधम सिंह स्टेडियम, जनपद-शामली में किया जायेगा।
प्रेम कुमार, प्र0क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, सहारनपुर ने आज यह जानकारी दी। प्र0क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में स्कूल/कालेज/विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर सकती है। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों की आयु 28-08-2021 को 14 वर्ष से कम अथवा जन्मतिथि 29.08.2007 के बाद की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने वाली टीम में 16$01 कुल 17 खिलाड़ी होगें, टीम की सूची स्कूल/कालेज/विद्यालय के लेटर पैड पर खिलाड़ी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि अंकित कर तथा प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित करवाकर, टीम की एन्ट्री दिनांक 28.08.2021 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम गांधी पार्क, सहारनपुर में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता/उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में काशी नरेश यादव, उप क्रीडाधिकारी, सहारनपुर के मोबाइल नम्बर-9411046537 पर सम्पर्क करने का कष्ट करें।