शामली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 11.09.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित कैराना जनपद शामली परिसर में किया जाना है।राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में आज माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली माननीय डॉ० अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला मजिस्ट्रेट शामली, अपर पुलिस अधीक्षक शामली व न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक सम्पन्न की गयी, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर,मा0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मुमताज अली, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना /नोडल अधिकारी लोक अदालत-श्री सुरेन्द्र कुमार,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अलका यादव, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. सिंह,सिविल जज (सी.डि.)प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाम श्री विजय कुमार वर्मा-11 उपस्थित आये। बैठक में उक्त आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सन्दर्भ में व्यापक स्तर पर चर्चा की गयी। माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट शामली से लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण किये जाने की अपेक्षा की गयी। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त आयोजित लोक अदालत में उनके माध्यम से अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण कराने की कार्यवाही की जाएगी। उसके अलावा माननीय अध्यक्ष द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शामली से ई-चालान के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक शामली से समय से ई-चालान प्रेषित किये जाने तथा लोक अदालत हेतु निर्गत नोटिस समन का समय से तामीला कराये जाने का दिशा-निर्देश दिया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली से लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कराकर निस्तारित किये जाने का दिशा निर्देश दिया गया।बैठक के अन्त में प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के द्वारा सभी अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।