उत्तर प्रदेशताज़ा खबरबिज़नेस

जिला उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता – डीएम

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग की सरकारी अनुदान प्राप्त विभागीय योजनाओं यथा एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति जानते हुए बैंक शाखाओं में प्रेषित लंबित आवेदन पत्रों में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए गए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुदान परक विभागीय योजनाओं ने ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए।इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु की बिंदुवार समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।आयोजित बैठक में उद्योग बंधुओं द्वारा विद्युत संबंधी,औद्योगिक क्षेत्र में सड़के व नालियों का निर्माण,सहित अन्य समस्यायों के बारे में अवगत कराया गया जिसके निस्तारण हेतु जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा बैठक में प्रधानाचार्य आईटीआई शामली से- मुख्यमंत्री जी शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जनपद शामली में संचालित औद्योगिक इकाइयों के संगठन/स्वामी को योजना से जुड़े हुए हितकारी लाभों के संबंध में संबंधित द्वारा अवगत कराया गया।इसी क्रम में सी0एफ0ओ0 शामली द्वारा अग्निशमन विभाग द्वारा संचालित अग्नि सुरक्षा उपकरण/जागरूकता से उद्योग इकाइयों के संगठन/स्वामी को हितकारी लाभों आदि के संबंध में अवगत कराया गया।इसी क्रम में श्रम विभाग द्वारा विभाग से संचालित योजना के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों के संगठन/स्वामी को योजना से जुड़े हितकारी लाभों के संबंध में अवगत कराया गया।इसके अलावा जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा सेवायोजना विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत जनपद शामली में संचालित औद्योगिक इकाइयों के संगठन/स्वामी को योजना से जुड़े हुए हितकारी लाभों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को सुनते हुए विद्युत विभाग, सड़कों के गड्ढों की समस्याओं का निस्तारण, बैंक संबंधी सहित आदि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करने के कठोर निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।आयोजित बैठक में उपायुक्त परमहंस मौर्य,सहायक आयुक्त डॉ बनवारी लाल,लीड बैंक मैनेजर उमाशंकर, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार, सी0 एफ0ओ0 शामली दीपक शर्मा, सहायक श्रमायुक्त,बिजली विभाग,सिंचाई विभाग सहित उद्योग विभाग से अंकित गोयल, अजय गर्ग,अमित जैन, मुकेश जैन,उमग जैन,अनुज कुमार गर्ग आदि उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button