छात्र विभिन्न परीक्षाफल परिणाम व अन्य प्रमाण पत्र आदि डिजिटल लॉकर में रखना सुनिश्चित करें – रचना शर्मा

0
3924

शामली। जिला समाज कल्याण अधिकारी, शामली, रचना शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के विभिन्न परीक्षाफल एवं अन्य प्रमाण-पत्रों को डिजीलॉकर में रखे जाने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने बताया कि डिजीलॉकर में प्रमाण-पत्रों को रखे जाने की सुविधा एवं प्रशिक्षण के लिये डिजीलॉकर में एक्सेस की सुविधा प्रदान की गयी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद तथा उच्च कक्षाओं हेतु समस्त केन्द्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेन्सी, स्वायत्तशासी शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय द्वारा छात्र/छात्राओं के विभिन्न परीक्षाफल, प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज डिजीलॉकर में रखा जाना है।
उक्त के दृष्टिगत जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त छात्र/छात्राओं को निर्देशित किया जाता है, कि छात्र स्वयं के पूर्व के सभी शैक्षिक सत्रों के विभिन्न परीक्षाफल, प्रमाण-पत्र आदि डिजीलॉकर पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।