ग्राम प्रधान कराये युवाओं को आईटीआई में प्रवेश – डीएम
शामली। राज्य व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अधिकाधिक प्रवेश दिलवाये जाने के दृष्टिगत विभाग द्वारा चलाए जा रहे आईटीआई चलो अभियान जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आईटीआई में प्रवेश हेतु परिषद के पोर्टल(www.scvtup.in)के माध्यम से इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा गति देते हुए आवेदन कर सकेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु एस0सी0वी0टी0 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दिनांक 28-08-2021 रात्रि 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है।इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान को सफल बनाए जाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य सहित विभिन्न व्यवसाय उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों वह ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों का आपेक्षित सहयोग लेते हुए अभियान को सफल बनाया जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।