साउथवेस्टदिल्ली। नजफगढ़ के तुड़ा मंडी शराब ठेके से हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए भ्रष्ट व ग्राहकों से दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों को ठेका मालिक ने हटा दिया है। ग्राहकों की शिकायत थी कि प्रिंट रेट से अधिक पैसा वसूला जाने के साथ-साथ हाथापाई भी की जाती हैं। ठेकेदार से बात करने पर उनका कहना है कि इस बाबत कोई जानकारी हमें नहीं थी दो दिन पहले मामला संज्ञान में आया जिस पर कार्यवाही करते हुए दो कर्मचारियों को ठेके से हटा दिया गया है।तुड़ा मंडी शराब ठेका के ठेकेदार का कहना है कि इस तरह की घटना हमारे तुड़ा मंडी शराब ठेका पर नहीं हुई अगर छिटपुट घटना ऐसी हुई भी हैं तो आगे से इस तरह की कोई घटना ना होने पाये इस पर पुरा ध्यान रखा जायेगा। ठेके पर आ रहे ग्राहकों से भी हमनें बात की सभी ने कार्रवाई पर खुशी जाहिर की, ग्राहक अब पुरी तरह से संतुष्ट हैं उन्हें अब ठेके से कोई शिकायत नहीं है।ग्राहकों ने ये भी बताया कि अब अच्छे व्यवहार के साथ हमें शराब उपलब्ध हो रही हैं।बात सही भी हैं इज्ज़त करोंगे तो दोगुनी इज्ज़त मिलेगी।पर ये ग्राहकों पर भी निर्भर होता हैं उनका व्यवहार कैसा है। शान्ति से लाइन में लग कर अपनी सामग्री ले।गलत व अभद्रता करने वाले के साथ व्यवहार भी ऐसा ही होता हैं ये भी ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली।
prices of cialis
can online doctor prescribe ambien purchase provigil for sale
purchase amoxil generic amoxil canada amoxil oral