अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

ढलावली में पुलिस ने की अवैध रूप से अर्जित 25 लाख रुपये की सम्पति कुर्क


गंगोह। अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पति पर अंकुश लगाने को लेकर चल रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपये कीमत की सम्पति कुर्क की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैगस्टर विपिन उर्फ रूबल पुत्र ब्रजपाल उर्फ सुन्दर उर्फ सोल्हर निवासी ग्राम ढलावली जो अपनी जीविका उपार्जन हेतू संगठित गिरोह बनाकर अवैध रूप से अपराध कर धन एकत्र करता है। अभियुक्त विपिन द्वारा संगठित गिरोह के लीडर के रुप में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से उक्त सम्पति अर्जित की गई। उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तगर्त विपिन द्वारा अर्जित सम्पति एक मकान व एक मोटर साईकिल जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है को कुर्क किया गया। तहसीलदार देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सम्पति कुर्क करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सोंलकी, एसएसआई कपिल देव, एसआई विवेक वैद्यवान सहित अन्य पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

रिर्पोट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

19 Comments

  1. where buy generic clomiphene can i buy cheap clomiphene without prescription can i buy cheap clomiphene tablets clomiphene price at clicks clomid prescription cost how to get cheap clomiphene pill can i get generic clomid without a prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button