गंगोह। जन्माष्टमी पर्व की निकटता के साथ ही मदिरों में चल रही तैयारियां अतिंम चरण में पहुंच गई है। बाजारों में भी मुर्तियों व पालकी की बिक्री हो रही है।
पर्व को लेकर बच्चों मे विशेष उत्साह है। सरकार द्वारा पर्व को मनाने के लिए अभी तक कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है इस कारण झांकियां व जन्माष्टमी मेला लगाने वाले लोग अभी उहापोह में हैं। सुदशर्न क्लब द्वारा पूजा-पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। बीते साल आयोजन को सीमित कर दिया गया था, तथा इस बार भी इसका आयोजन गाइड लाइन के अनुसार करने की तैयारी है। श्रद्धालुओं में लड्डू गोपाल का क्रेज बढ़ने के चलते मूर्तियों के अलावा उनकी पोशाक, बेड, कूलर पंखा आदि सामान भी बाजारों में सजे हैं। मावे की शुद्धता को लेकर लोग आशंकित है। सीमावर्ती जनपद शामली के चौंकी चौसाना के पास के गांवों में खुलेआम नकली मावा बनाया जाता है जिसकी सप्लाई गंगोह में बड़े पैमाने पर की जाती हैं। उप जिलाधिकारी को गंभीरता से इस ओर ध्यान देकर सुनिश्चित करना चाहिए कि नकली मावे की खरीद व बिक्री गंगोह या क्षेत्र में ना होने पाये। दूध, फल,मेवो व व्रत के सामान के भाव तेज हो गये हैं जिससे खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह की कमी है।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी विधानसभा गंगोह के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।