बारिश ने खोली आपदा प्रबंधन की पोल

2
1916

देहरादून। कुछ घंटों की बारिश ने आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी। कंडोली क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार, इंदर विहार, राजीव नगर आदि इलाको में सड़कें नदी में तब्दील हो गई और कई घरों में पानी भर गया। आपदा प्रबंधन सिर्फ मजाक बनकर रह गया। लोगों का कहना है कि घरों में पानी घुसने पर जब कंट्रोल रूम में फोन किया तो किसी ने उठाया तक नहीं। घरो में पानी घुसने का मुख्य कारण नगर निगम की ओर से समय से नालियों की सफाई ना होना है। साथ ही लोनिवि की ओर से बनाई गई सड़कें अब मकानों के फर्श के लेवल से ऊंची हो गई हैं। गलियों के मुहाने में नाली को सीमेंट के भारी स्लैब से ढक दिया गया। इससे नीचे कचरा फंस जाता है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक आज सुबह सड़कों का सारा पानी उनसे जुड़ी गलियों में वापस आ गया, जो घरो में घुस गया। कॉलोनी की आंतरिक सड़को को तो ठीक बना दिया गया, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था ठीक से नही की गई है।
मौसम विभाग ने 26 और 27 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंवावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 28 अगस्त को भी नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बारिश बौछार के साथ होने की चेतावनी दी गई है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here