कुछ इलाकों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात

378
2123

देहरादून। सहस्रधारा रोड आइटी पार्क के पास नदी में तब्दील हो गई। यहां दुपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। इसके अलावा करनपुर, रायपुर, सर्वे चौक, डालनवाला समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। देर रात कई घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। कुछ इलाकों में विद्युत पोल और पेड़ क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। शहर के कई इलाकों में पांच से छह घंटे तक बिजली भी गुल रही।
देहरादून में कुछ इलाकों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए। रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं। मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून में नदी-नाले उफान पर आने के साथ राजपुर, हाथीबड़कला, साला वाला, विजय कालोनी, चावला चौक, सीमेंट रोड, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, डांडा खुदानेवाला, ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया। लोग रातभर घर से पानी बाहर निकालते रहे और अपना सामान बचाने में लगे रहे। इस दौरान कई घरों में समान खराब हो गया। बुधवार की सुबह बारिश थमने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की और घरों का समान बचाने की जुगत में जुटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here