उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल

गंगोह। दो सडक़ दुघर्टनाओं में चार लोग घायल हो गए। दो को सीएचसी से ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पहली दुघर्टना बाईपास मार्ग पर शोभित यूनिवसिर्टी के छात्र अंकित के साथ घटित हुई। बाइक से लौटते छात्रों की बाईक सामने से आते धलापड़ा निवासी फरमान की बाइक से भिड गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए।उन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दूसरी घटना मंगलवार दोपहर के समय लखनौती मार्ग पर सत्संग भवन के पास घटी। उसमें दो बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसमें गंगोह निवासी बाइक सवार सुंदर व दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया।एम्बुलेंस के ज़रिए दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था मे घायलों को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट :-  डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।
 

Related Articles

Back to top button