उत्तर प्रदेशताज़ा खबरशिक्षा

परिषदीय व निजी विद्यालयों में छात्रों की आमद रही कम – बच्चों के लिये मिड डे मील भी बनवाया


गंगोह। काफी समय से बंद खुले जूनियर वगर् के स्कूलों में बच्चों में उत्साह की बेहद कमी के चलते कम बच्चे आये।
नगर के श्री रामबाग विद्या मन्दिर उच्चतर विधालय जूनियर हाईस्कूल, जगन्नाथ, एनडी सहित तमाम स्कूलों में बच्चों को कोविड नियमों का पालन कराया गया, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया।
फतेहपुर ढोल्ला, झाड़वन, हैदरपुर व दुधला के परिषदीय स्कूलों में कम बच्चे आये। विद्यालयों में मिड डे मील भी बनाया गया।

रिपोर्ट :-  डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button