गंगोह। ग्राम दैदनोर के प्रधान कृष्णपाल की हार्ट अटैक से हुई मौत के मामले को लेकर पत्नी ने मुख्यमंत्री पोटर्ल के बाद कोतवाली में तहरीर देकर सचिव के उत्पीड़न को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उधर ब्लाक में आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक में नाराजगी जताते हुए 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
दिवंगत प्रधान की पत्नी कमलेश देवी द्वारा ग्राम सचिव के खिलाफ गंगोह थाने में तहरीर देकर सचिव पर पति के उत्पीड़न व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है। दिवंगत प्रधान के पुत्र के कोतवाली पहुंचने वालों में प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम सैनी नैनखेड़ी, सतीश कुमार खैरसाल, अनंगपाल, सुरेंद्र कुमार आदि रहे। उधर ब्लाक में आयोजित प्रधानों की बैठक में प्रधानों ने जबदर्स्त नाराजगी दिखाते हुए सचिव पर मानकों के अनुरूप कार्य न कराने व मोटा कमीशन की मांग कर रहा था। जिससे मृतक प्रधान कृष्णपाल तनाव में जी रहा था। ग्राम प्रधानों ने सचिव को बखार्स्त कर जांच की मांग की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी व बीडीओ की मौजुदगी में 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई हैं। जो सचिव व पीड़ित परिवार से बात कर निणर्य लेगी।
रिपोर्ट :- डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।