ऊन। बलॉक ऊन के सांसद द्वारा गोद लिए गांव दथेडा का लाइनमैन फिडर एसएसओ की गल्ती के चलते झूलस गया। गंभीर हालत के चलते उसे करनाल के बाला जी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है। शामली एसडीओ पंकज राठौर स्वयं करनाल के बाला जी अस्पताल में मौजूद थे।उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायल का उचित इलाज की है किसी भी हालत में घायल की जान बचाई जा सके। एसडीओ ने कहा कि इस हादसे की जांच एक कमेटी बना कर की जायेगी फिर रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट :- सचिन चौधरी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।