स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा 200 को टीका

0
493
झिंझाना,शामली। क्षेत्र के गांव आमवाली  में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगा कर 200 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया।
  डॉक्टर गीता बालियान ने अपनी टीम के साथ गांव में सोमवार को शिविर लगाया और उसमें 18 वर्ष से ऊपर लगभग 200 युवाओं को वैक्सीनेशन की पहली खुराक के टीके लगाए।
वैक्सीनेशन के लिए गांव में उत्साह का माहौल रहा। मौके पर भारी भीड़ रही। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वेक्सिनेशन हुआ। ग्रामीण समाजसेवी अर्जुन तोमर , सद्दाम सिद्दीकी, ताहिर हसन , बाल्ला आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।