अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

नाबालिग के साथ कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार

गंगोह। नाबालिग पुत्र के साथ कुकर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कारर्वाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि एक युवक उसके नाबालिग पुत्र को पकड़ कर एक धामिर्क स्थल में ले गया। आरोप है कि आरोपित ने वहां जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पुत्र के साथ जबरन कुकर्म किया है। विरोध करने पर बालक के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित फरमान के खिलाफ धारा 377 व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके पीडित बालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट  :-  डा० राकेश गोयल प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button