साउथ वेस्ट नजफगढ़। तूड़ा मंडी नजफगढ़ में पिछले चार माह से प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेच रहे हैं बीयर और शराब।
स्पष्ट जानकारी के अनुसार तुड़ा मंडी का ठेका नकली शराब व हरियाणा के एक शराब किंग मेकर की वजह से पहले से ही बदनाम हैं सभी जानते है यहाँ हेर फेर करके शराब बेची जाती हैं अगर कोई विरोध करता है तो उसको बियर या शराब नहीं मिलती या तो 10रु से 30 रूपये ज्यादा दो वरणा नहीं मिलेगी ये मार पीट भी करते हैं कई वीडियो इनकी हैं इनके ऊपर कार्यवाही होनी ही चाहिए चार महीने से बढा रेट बता रहे हैं तो प्रिंट क्यों नहीं बदला गया। क्या दिल्ली सरकार का भी कमीशन हैं ? वरना अविलंब कार्रवाई हो सबूत मैं दूंगा एक नहीं अनेक सबूत हैं.
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी साउथ वेस्ट दिल्ली।
super strong sleeping pills melatonin 3mg us