अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

*सीवर लाइन के लिए खुदे जलमग्न गड्ढे में गिरने से वृद्धा की मौत*

बागपत | तेज बारिश के कारण हुए जलभराव में पैर फिसलने से एक वृद्धा की डूबने से मौत | चाय बनाने के लिए चीनी व चायपत्ती लेने के लिए दुकान पर जा रही थी |
नगर की इस्लाम नगर कालोनी में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे आज भारी मूसलाधार बारिश में जलमग्न हो गये थे | ऐसे में सुबह बारिश रुकने पर वृद्धा चाय बनाने के लिए चीनी आदि लेने दुकान पर जा रही थी कि तभी उसका पैर फिसल गया | आनन फानन में उसे गड्ढे से निकाला गया किंतु इसी बीच उसकी मौत हो गई |

बता दें कि पिछले कई महीनों से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक शहर के गंदे पानी को ले जाने के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढे तो खोद दिए गए किंतु आबादी के इस क्षेत्र में न तो पाइप डाले गए और न ही चेतावनी के बोर्ड लगाए गए, यही कारण है कि जल निगम की इस लापरवाही के चलते वृद्धा की गहरे गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई |

वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंची और जानकारी जुटाई दूसरी ओर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष एड राजुद्दीन ने वृद्धा की मौत पर दुख प्रकट किया और बताया कि इस्लाम नगर बहुत नीचे बसा है | जरा सी बारिश होने या यमुना चढने पर कालोनी जलमग्न हो जाती है |

नगर पालिका परिषद् के चैयरमैन ने बताया कि जलभराव की समस्या यमुना के किनारे पर बसे इस्लाम नगर और मो केतीपुरा में है | इनके लिए शीघ्र योजना बनाई जाएगी |
रिपोर्ट :-डा० योगेश कौशिक जनपद प्रभारी बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button