बागपत। अपने जोश और जुनून के कारण उच्चाधिकारियों के चहेते तथा जनपदवासियों की प्रशंसा के पात्र इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा थाना प्रभारी बागपत ,अपने अंदाज में बेबाकी एवं ईमानदारी व दबंगता के साथ ही निष्पक्षता से काम कर रहे हैं तथा वह हर चुनौती का सामना करते हुए बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा लूला कर जेल की हवा भी खिला रहे हैं।
विदित हो कि बागपत थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने सबसे ज्यादा बदमाशों को लंगड़ा लूला बनाया है तथा वहीं बहुत अच्छी कार्यप्रणाली का नमूना भी पेश कर बदमाशों को घेर घेर कर एवं दौड़ा-दौड़ा कर मारा व पकडा,नतीजा यह है कि बदमाश या तो जमानत तुड़वा कर जेल चले गए या भूमिगत हो गए।
आज भी बागपत थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली हैं जिसमें मुठभेड़ में एक बदमाश को लगड़ा कर जेल भेजा गया हैं।
कोतवाली बागपत क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और बाकी दो बदमाश भागने में सफल रहे, बदमाश की पहचान गुल्लू उर्फ दानिश पुत्र फरमान निवासी ग्राम कांठा थाना बागपत के रूप में हुई है |
गिरफ्तार अभियुक्त लगभग आधा दर्जन मुकदमे लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर जैसे अपराध में शामिल रहा है |
बदमाशों के साथ मुठभेड़ करने वाली टीम में अजय कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक बागपत ,
मुख्य आरक्षी वरुणवीर सिंह ,
आरक्षी देवेश कसाना , आरक्षी हरीश कुमार , आरक्षी अजीत कुमार , आरक्षी रोहित भाटी शामिल रहे |
रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशिक जनपद बागपत प्रभारी के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।