कक्षा 9 की छात्रा ने लिखी मन की बात *पूजा और राखी में इस्तेमाल कलावा भी चाइनीज, प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भरता के लिए ही कुछ करिये : प्रिया भारद्वाज*

0
4734

छपरौली |क्षेत्र के गांव तिलवाड़ा निवासी छोटी बच्ची प्रिया उपाध्याय ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में अपने मन की बात कहते हुए चिंता जताई कि आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में हम पिछड रहे हैं, यहाँ तक कि राखी बनाने के छोटे से धागे भी चाइनीज आ गये हैं|

पिछले वर्ष की भी प्रिया उपाध्याय ने चीन की राखियों के बदले तिरंगा राखियाँ बनाकर भाइयों को बांधी थी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेजी थी तथा सैकड़ों सहेलियों को इसके लिए प्रेरित भीकिया था |

आज भी प्रिया उपाध्याय ने देश के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि राखी बनाने की 99 प्रतिशत सामग्री चाइना से आती है, यहाँ तक की पूजा का कलावा भी चाइनीज है, ऐसे में नियंत्रण करें, जिससे हमारे देश में आत्म निर्भरता बढे और हम आर्थिक रूप से समृद्ध हो |

रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशल जनपद प्रभारी बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।