समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र *जान से मारने की धमकी का मुकदमा किया सामान्य धाराओं में दर्ज और अब समझौते का दबाव

0
5698


बागपत,बिनौली |क्षेत्र के गाँव पिचौकरा में दबंगो द्वारा मार-पीट का शिकार हुए, नाथ सम्प्रदाय के पीड़ित परिवार को फैसला न करने पर जान से मारने की मिली धमकी। गम्भीरता से लेते हुए नाथ समाज के लोगों ने की बैठक | समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस सम्बन्ध में लिखा पत्र।

बता दें कि पिछली 31 जुलाई को क्षेत्र के गाँव पिचौकरा में गाड़ी (पीकप) किराये के पाँच सौ रूपये मांगने पर मर्डर और लूट जैसे गम्भीर अपराधों में वांछित दबंग शहीद पुत्र ईद्दू व उसके लडको ने गाँव के ही नाथ समाज के जसबीर उपाध्याय पुत्र श्रीपाल के साथ मार-पीट करते हुए उसे जान से मारने का प्रयास किया था, जिसकी 31जुलाई 2021 को पुलिस द्वारा थाना बिनौली में सामान्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। जसबीर के अनुसार अब उन पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा है। फैसला न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकीयाँ दी जा रही है।

जान से मारने की धमकी और मार-पीट का शिकार हुए पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे नाथ समाज के लोगों ने जसबीर को आश्वस्त किया कि समाज उनके साथ है। समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाई करने की मांग की है।
समाजसेवी उपाध्याय ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद फैसला करके मुकदमा खत्म न करने पर जान से मारने की दी जा रही धमकी। पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने और जान से मारने का प्रयास करने जैसे संगीन अपराधों के बावजूद सामान्य धाराओं दर्ज रिपोर्ट का ही परिणाम है।

पिचौकरा पहुँचे नाथ समाज के लोगों में मुख्य रूप से समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, एडवोकेट रवि कुमार, विनोद भारद्वाज, वेदपाल, बीएलडब्लू धर्मपाल, जगतपाल, संजय, जसवीर सिंह, अनील,सुमित, ओमपाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशिक प्रभारी जनपद बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।