बागपत | सेवा निवृत्त एवं सेवारत पुलिस कर्मियों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा “पुलिस कर्मी एवं पेंशनर्स डेस्क” का गठन किया गया है। उक्त डेस्क के प्रभारी उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह को नियुक्त किया गया है।
इस डेस्क में हेल्पलाइन नंबर 7839864295 कार्यरत है। पुलिस कार्यालय में शुरू की गयी उक्त डेस्क में राजकीय अवकाश को छोड़कर शेष कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक पुलिस पेंशनरों एवं जनपद में सेवारत पुलिस कर्मियों की शिकायतों को सुना जाएगा।बताया कि इस डेस्क का पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाएगा |
रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशिक प्रभारी बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।
order accutane online cheap isotretinoin ca accutane 20mg brand