जागेश्वर धाम पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, किया महामृत्युंजय जाप और रुद्राभिषेक पाठ

3
3282

अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सपरिवार पहुंचे हैं। जागेश्वर धाम पहुचंकर नड्डा ने महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक का पाठ किया। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है। हैरानी की बात ये है कि देहरादून प्रदेश भाजपा को नड्डा के अल्मोड़ा दौरे की जानकारी ही नहीं थी। वहीं, नड्डा के साथ सांसद अजय टम्टा भी मौजूद हैं। इस दौरान टम्टा ने बताया कि ये उनके संसदीय क्षेत्र के लिये सौभाग्य की बात है कि जागेश्वर धाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। गौर हो कि आधिकारिक दौरे के मुताबिक जेपी नड्डा को 20 अगस्त की सुबह 11 बजे तक हरिद्वार पहुंचना था। नड्डा के दो दिवसीय कार्यक्रम की पार्टी स्तर पर सभी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं लेकिन नड्डा इससे पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए। वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से क्रमवार वार्ता करेंगे। पूर्व सैनिकों और संतों से भी वार्ता का कार्यक्रम है। वहीं, शुक्रवार 20 अगस्त को नड्डा कैबिनेट मंत्रियों के क्रमवार बातचीत करेंगे। दूसरे दिन विधायकों, सांसदों और प्रदेश व जिला पदाधिकारियों से वार्ता करेंगे। नड्डा के साथ राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा भी मौजूद रहेंगे।

3 COMMENTS

  1. Looking to transform your style with real dreadlocks? Check out our selection of [real dreadlock extensions|handmade dreadlocks|dreadlock extensions|dreads real hair|human hair dreadlock extensions|dread natural] at this link –
    real dreadlock extensions. Designed using natural human hair, these dreadlocks are ideal for your unique expression. Whether you’re after temporary installs, these extensions match all hair types.
    Get the look you love with premium-quality dreadlocks today. Fast shipping available across the USA!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here