उत्तर प्रदेशताज़ा खबरराज्य

मुस्लिम बाहुल्य गांव में पूर्व प्रधान साथियों सहित हुआ भाजपा में शामिल


गंगोह। विधानसभा चुनाव की निकटता के साथ शुरु हुई दलबदल की श्रंखला में मुस्लिम बाहुल्य गांव सांगाठेडा में सैकडों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
गांव सांगाठेड़ा में पूर्व ग्राम प्रधान वादिल हसन की बैठक में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कीरत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार आदि का नारेबाजी के बीच गर्मजोशी से स्वागत हुआ। पूर्व प्रधान वादिल हसन, बीडीसी रिजवान मलिक, पूर्व बीडीसी रफलासिंह, खुर्शीद व ग्राम पंचायत सदस्यों सलीम, दिलशाद, इरफान, राजेश, हाजी कामिल, श्रवण, खुर्शीद सहित बडी संख्या में सपाईयों ने मोदी योगी के कार्यो को सराहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। विधायक ने आगन्तुकों का पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें पूरे मान सम्मान का भरोसा दिलाया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य ताराचंद कोरी व संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य योगेश रोहिला ने किया।

रिपोर्ट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button