ऊन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक ऊन की बैठक जूनियर हाईस्कूल संविलियन, खेड़की में जिला संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ शामली ब्रिजेश शर्मा की अध्यक्षता व सुधीर कुमार के संचालन में बुधवार को आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्रिजेश शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर जनपद में अध्यापकों का शोषण नही होने दिया जाएगा तथा ब्लॉक स्तर पर संघ का विस्तार करते हुए ब्रिजेश शर्मा द्वारा ब्लॉक संयोजक पद पर धर्मेन्द्र सिंह जूनियर हाईस्कूल खेड़की, दो सह संयोजक पदों पर महावीर सिंह जूनियर हाईस्कूल सांपला व नीरज बड़सर प्राथमिक विद्यालय दथैडा को मनोनीत किया गया तथा अध्यापकहित के कार्यों में जुट जाने का आह्वान किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो जिम्मेदारी व विश्वास हमारे ऊपर जिला कार्यकारिणी व साथियों के द्वारा जताया गया है, उस पर पूर्व की भांति खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक ऊन में कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षकों की लड़ाई लड़ेंगे।
मंचासीन जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक ऊन अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा द्वारा सदैव की भांति ब्लॉक ऊन में जूनियर या प्राथमिक शिक्षक का भेद किए बिना आपसी सहयोग की भावना से कार्य करने पर बल दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सह संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ जनेश्वर प्रसाद, ब्लॉक मंत्री ऊन सुबोध शर्मा, ब्लॉक संरक्षक ऊन अश्वनी कुमार, प्रमोद कुमार, अक्षय कुमार, मनीष कुमार, वासिल अली, नवीन शर्मा, बासोराम, कुशल कुमार, खुशाल सिंह, कविता, रेणुका, कृष्णपाल, खुर्शीद, रजनीश, संजीव, रविन्द्र, राजीव वर्मा, अल्लारक्खा, नवीन चौधरी, बाबू हसन, नीटू सरोहा, वीरेन्द्र कुमार आदि सहित सैंकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।