एसपी ने किया शवस्थल का मौका मुआयना

0
1667


गंगोह। एसएसपी ने कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया। डेढ़ माह पूर्व मिले शादाब के शव बारे जानकारी लेने के बाद स्वयं घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया।
एसएसपी एस चिनप्पा द्वारा कोतवाली गंगोह का अर्दली रूम करने के साथ ही कोतवाली के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। कोतवाली प्रभारी व तमाम उपनिरीक्षकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से निस्तारण, वांछित एवं एनबीडब्लू की गिरफ्तारी के साथ-साथ नशे की पूर्ण रोकथाम हेतु मादक पदार्थ व शराब तस्करों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मोहल्ला गुलाम औलिया निवासी 27 जून को मोहल्ले के ही एक निर्जन स्थान पर पड़े मिले शादाब के शवस्थल का मौका मुआयना किया। 25 जून से लापता शादाब के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार शाम कोतवाली के दौरे पर आए कप्तान से मिलकर परिजनों ने कारवाई की मांग की थी। कप्तान ने मौका मुआयना करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। क्षेत्राधिकारी मोहम्मद रिजवान मौजूद रहे।

रिपोर्ट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।