मातृसदन में  ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने किया अनशन शुरू

0
5323
  • हरिद्वार। हरिद्वार स्थित मातृसदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अनशन शुरू कर दिया है। वे छह सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। इन मांगों में स्वामी निगमानंद की मौत की सीबीआइ जांच, स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद की मौत की जांच के लिए हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में एसआइटी का गठन और अभी तक मातृ सदन को जितने भी आश्वासन समय-समय पर दिए गए हैं, उनका क्रियान्वयन प्रमुख रूप से शामिल है। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने बताया कि मांगों के संबंध में राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा जा चुका है।