द विजडम ग्लोबल स्कूल ने अतुल्य भारत के रूप में मनाया वार्षिकोत्सव
हरिद्वार। सामयिक विषय अतुल्य भारत को प्रेरणा रूप मानते हुए द विजडम ग्लोबल स्कूल ने अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। समारोह में…
सामयिक विषय अतुल्य भारत को प्रेरणा रूप मानते हुए द विजडम ग्लोबल स्कूल ने अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। समारोह में बच्चों ने स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत के अविष्कार और खोज, अशोका-अहिंसा नाटक, कव्वाली व नृत्य प्रस्तुत किया। शत प्रतिशत उपस्थिति, कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए। इस अवसर पर इलमा अली, सामिया, अतिका, रिद्धी, महीमा, मिनाली, दव्यिांका, सुहैल, रिषी, यष, आर्यन, नमन, आदित्य, अनवय, ओम, प्रज्ञा, अनन्या, श्रेष्ठा, प्रिया, सुरभी, प्रिया, मुस्कान, अवन्तिका, पाखी, विषी, ध्वनी, भवेश, श्रेयांश, अब्दुल, नमिश, आयुश, स्वर्णिम, अग्रीमा, लक्ष्य, अनन्य, युग, अंशिता, खुशबू, लावन्या, रुद्राक्ष, नैभा, दिस्ता, नव्धा, उदित, सान्वी, अग्रीमा, भावना, तन्वी, वेदांत, अनन्या, सान्वी, काव्या, रिद्धिमा, आषी, विदुषी, सिद्धी, वेदिका, विधि, काव्या, रिया, यशस्वी, चार्वी, माही, रिया, भावना, पूजा, शिवी, भक्ति, नव्यादेवराज, अर्षिता, पावनी, सानवी, अमन, पियांशी, शिविका, अलंकृति, अगमप्रीत, स्वरित आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पहले मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी, जिला जज कंवरसेन, मेयर मनोज गर्ग, विधायक सुरेश राठौर, स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन, नीता जैन, उद्यमी जेसी जैन, निदेशक ऋषभ जैन, सोनल जैन ने नमोकार मंत्र का उच्चारण कर व सरस्वती वंदना के साथ दीप जलाकर किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन ने कहा कि भारत पहले भी अतुल्य था और आज भी अतुल्य है व भविष्य में भी अतुल्य रहेगा। स्वामी कैलाशानंद ब्रहमचारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में जो स्थान द विजडम ग्लोबल स्कूल ने हासिल किया है वह निश्चय ही एक मिसाल है। मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि आज के बच्चे कल का भवष्यि हैं, यह ध्यान मे रखते हुए सभी बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारना होगा। प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार सिंहा ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्वेता कोचर, नीरज, आकृति, ज्योत्सना, महीमा, नेहा, पियंका, भवानी सिंह, शुभम आहूजा नीता, प्रीति, जूही, आभा, अमिता, गीता आदि शिक्षक उपस्थित थे।
218918 351438Sounds like some thing lots of baby boomers really should study. The feelings of neglect are there in several levels when a single is more than the hill. 587408
628144 796775Aw, this was a very good post. In concept I wish to put in writing like this moreover ?taking time and precise effort to make an outstanding write-up?but what can I say?I procrastinate alot and definitely not appear to get 1 thing done. 376703
931471 804740I like this internet site very much so significantly great information. 558727
694308 415379Any way Ill be subscribing to your feed and I hope you post once more soon. I dont believe I could have put it far better myself. 551250