देहरादून। कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में ये घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने ये फैसला सुनाया है। दरअसल आप ने उत्तराखंड की जनता से सवाल पूछा था कि वो किसे मुख्यमंत्री चाहते हैं। आप के सर्वे में कर्नल अजय कोठियाल का नाम ज्यादातर लोगों ने लिया।
मंगलवार को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बड़ी घोषणा की। पिछले दिन जब मनीष सिसोदिया रुड़की आए थे तो उन्होंने सार्वजनिक सभा में ही पूछ लिया था कि उत्तराखंड की जनता कर्नल अजय कोठियाल जैसे ईमानदार आदमी को मुख्यमंत्री चाहती है या किसी और पार्टी के भ्रष्ट को। तब ये चर्चा जोरों पर थी कि आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है। इसी अपेक्षा के अनुरूप आज अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा कर दी।
best otc heartburn med buy biaxsig pills for sale
telehealth consultation for cpap machine buy generic meloset 3 mg