श्रीनगर। बलोड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 170 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने कार में गिरे लोगों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।
पुलिस ने दोनों घायलों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार 17 अगस्त दोपहर 12 बजे के आसपास की है। ऑल्टो कार सवार अक्षत काला (22) और विमला राणा (21) श्रीनगर से खिर्सू जा रहे थे, तभी बलोड़ी बैंड के पास ये हादसा हुआ। कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि विमला राणा ग्राम पेडुला कीर्तिनगर की रहने वाली हैं. अक्षत काला गडोलिया कीर्तिंनगर के निवासी हैं। प्राथमिक तौर पर हादसे कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है, तभी सही तौर पर कुछ कहा जा सकता है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
रिपोर्ट :- गोपाल सिंघल संपादक अरिहंत पोर्टल देहरादून।
over the counter stomach cramps buy combivir generic
accutane 20mg ca buy generic accutane for sale buy accutane pills for sale