शामली। करनाल रोड स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम पर जाकर जिलाधिकारी ने आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर सभी वृद्ध जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी वृद्ध जनों को वस्त्र एवं मिष्ठान का वितरण किया।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सभी वृद्ध जनों का कोविड-19 का टीकाकरण हो गया है, के संबंध में जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी से प्राप्त की जिसमें समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर 52 वृद्धजन है जिनमें से 32 पुरुष व 20 महिलाएं है सभी को कॉविड 19 की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है।जिलाधिकारी ने एक- एक कर वृद्ध जनों से बात कर उनका हाल जाना पूछा गया आपके बच्चे आपसे मिलने आते हैं।जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से वृद्ध जनों को लेकर अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वस्त्र वितरण के दौरान डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव, डिप्टी कलेक्टर निकिता, समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा सहित संबंधित विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।