जन आशीर्वाद यात्रा के साथ अजय भट्ट ने मिशन 2022 का किया आगाज

0
2223

रुड़की। बीजेपी 22 राज्यों में जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज कर रही है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड पहुंचे हैं। अजय भट्ट के नारसन बॉर्डर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट उत्तराखंड पहुंचे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा डाट काली मंदिर से शुरू होकर देहरादून के विभिन्न मार्गों से चलेगी. यात्रा शाम को बीजेपी प्रदेश कार्यालय देहरादून पहुंचेगी। इस यात्रा के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने भी अपना ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ताकि आम लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। बताया जा रहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा 22 राज्यों और 212 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। इस क्रम में आज यानी 16 अगस्त से उत्तराखंड में भी इस जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज हो गया है। उत्तराखंड में जन आशीर्वाद यात्रा करीब 375 किमी चलेगी. जिसके लिए प्रदेश बीजेपी संगठन ने करीब उत्तराखंड में 48 जगहों पर अपने कार्यक्रम रखे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here