साईकिल राइडर्स ने राष्ट्रीय गौरव, सम्मान और सुरक्षा के लिए अनवरत सजग और अभ्यास का लिया संकल्प

0
958

बडौत,बागपत। देश की आन, बान और शान तिरंगे को हाथों में लिए साईकिल चालकों की नगर परिक्रमा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

75 वें स्वतंत्रता दिवस पर बीआरटी साइकिल राइडर्स के सौजन्य से बड़ौत में साइकिल रैली निकाली गई, जिसका शुभारंभ जनता वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह शास्त्री एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला निशानेबाज अन्नू तोमर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह साइकिल रैली बिग शॉट शूटिंग एकेडमी से शुरू होकर पीएन शर्मा पार्क ,दिल्ली बस स्टैंड, नेहरू मूर्ति ,से होते हुए गांधी पार्क और पूरे बड़ौत में निकाली गई तथा शहीदों को नमन करते हुए गांधी पार्क में बाबा शाहमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और जोर शोर से भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए सभी खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ रहे। उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
रैली का समापन शहीद शाहमल क्रिकेट एकेडमी पर सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक सौरभ तोमर, प्रतीक तोमर ,कृष्ण कुमार ,चक्षु चौधरी रहे जबकि
कार्यक्रम के सहायक ,स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के एसपीओ नमन भारद्वाज एवं तनिष्क लेडीज कलेक्शन आदि ने नव युवकों को देश प्रेम की भावना को जागरूक करते हुए सदैव राष्ट्र हित के कार्यों में आगे रहने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ी अक्षय वेदवान ,तनु शर्मा ,शिवा जावला ,अथर्व चौहान, अपूर्व शर्मा आदि ने भी राष्ट्र के सम्मान की दिशा में अनवरत कार्य, अभ्यास और विजय के संकल्प को साकार करने की बात कही।

रिपोर्ट :- बागपत प्रभारी डा० योगेश कौशिक के साथ यूपी प्रभारी सिद्धार्थ भारद्वाज।