15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

2
2028

देहरादून:  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा कर दी गई है। इस बार उत्तराखंड पुलिस विभाग के 6 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा है।

राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में विजिलेंस हेडक्वॉर्टर देहरादून के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल, गवर्नर सिक्योरिटी उत्तराखंड के डिप्टी एसपी वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस टेलीकॉम हेड क्वॉर्टर देहरादून के डिप्टी एसपी दिग्विजय सिंह परिहार शामिल हैं।इसके साथ ही हल्द्वानी एसपी रीजनल ऑफिस के सब इंस्पेक्टर मोहन राम, कमांडेंट 31 पीएसी रुद्रपुर के दद्दन पाल, हेड कांस्टेबल ड्राइवर 46 पीएससी, रुद्रपुर के जय राम शामिल हैं।

यह पदक जान एवं माल की रक्षा अथवा अपराध निवारण या अपराधियों को पकड़ने हेतु विशिष्ट शौर्य दर्शाने पर दिया जाता है। पद तथा सेवा की अवधि पर विचार किए बिना, देश के सभी पुलिस कर्मी इस पुरस्कार के योग्य हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here