उत्तराखण्ड

जोशीमठ-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भरभराकर गिरा पहाड़

चमोली। उत्तराखंड में पहाड़ लगातार खतरनाक और डरावने बने हुए हैं। ऋषिकेश से श्रीनगर के हाईवे के बाद अब चमोली ज़िले में एक पहाड़ के टूटकर हाईवे पर गिरने का वीडियो सामने आ रहा है। इस बार चमोली के जोशीमठ से बद्रीनाथ जाने वाले नेशनल हाईवे पर पहाड़ भराभराकर सड़क पर गिरने का दृश्य काफी खौफनाक है, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस हाईवे पर आवागमन प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानी होनी ही है।
हिमालचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से जानलेवा हादसे के बाद उत्तराखंड के चमोली में एक पहाड़ के बड़े हिस्से का भरभराकर गिर जाना पहाड़ी इलाकों में बड़ी आपदा का संकेत देता हुआ लग रहा है। गौरतलब है कि मौसम में लगातार बदलाव और ज़बरदस्त बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ दुर्घटनाओं के गढ़ बन गए हैं। जुलाई के आखिर तक के आंकड़ों के हिसाब से खबर थी कि चमोली में इस मानसून सीज़न में 90 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं, बीते मंगलवार को उत्तराखंड की टोटा घाटी के नज़दीक नेशनल हाईवे पर भूस्खलन का एक भयानक वीडियो सामने आया था, जिसमें यात्रियों की आंखों के सामने पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरा था। उस हादसे में कई लोग बाल बाल बचे थे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button