खेकडा | पुलिस व एसटीएफ टीम मेरठ के संयुक्त ऑप्रेशन में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मसीह कब्रिस्तान के पास खेकडा क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते हुए फिरोज उर्फ पव्वा गैंग के पांच सदस्य दीपक शर्मा पुत्र चन्द्रपाल ,फैसल पुत्र यामीन निवासीगण पाँची थाना चांदीनगर ,दानिश पुत्र मतलूब निवासी झिंझाना थाना बुढाना ,नौशाद पुत्र मुस्तकीम व दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र महमदू निवासीगण दमगढी रासना थाना रोहटा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 4 तमन्चे 315 बोर मय 18 जिन्दा कारतूस, 1 पिस्टल देसी 32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस नाजायज, एवं 2 गाडी (एक स्विफ्ट सफेद रंग व एक गाडी महिन्द्रा केयूवी-100 लाल रंग) बरामद हुई है।
अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त, फिरोज उर्फ पव्वा निवासी करनावल थाना सरूरपुर जनपद मेरठ गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जबकि अभियुक्त फिरोज उर्फ पव्वा लूट के अभियोग में उदयपुर राजस्थान जेल में निरुद्ध है |
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।