हत्या की आशंका जता कोतवाल से मिले सांगाठेडा के लोग  कोतवाल ने रजत के पिता व अन्य को समझाया

0
2502
गंगोह। ग्राम सांगाठेडा में तीन दिन पूर्व एकतरफा प्रेम प्रसंग में युवक रजत की मौत को लेकर उसके पिता के साथ दर्जनभर लोगों ने कोतवाल को तहरीर देकर रजत की हत्या की आशंका जताई है। कोतवाली प्रभारी ने तहरीर पर जांच कराने का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को रजत के पिता बृजपाल, आनंद, सुशील, रत्नपाल, जय कुमार सहित दर्जनभर लोगों ने कोतवाली पहुंचकररजत की मौत की जांच कराने की मांग की। आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्तियों ने रात के समय उसे घर से बुलाकर एक षडयंत्र के तहत गोली मार कर हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी अशोक सालंकी का कहना है कि बृजपाल द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, तहरीर को भी जांच में शामिल किया जाएगा। यदि इस घटना में कोई शामिल पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्म हत्या ही माना था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। उधर प्रेम प्रसंग में रजत की गोली से घायल चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती किशोरी की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। किशोरी के पिता की तहरीर पर बुधवार ने रजत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी, हालांकि उक्त घटना के लगभग चार घंटे बाद रजत का गोली लगा शव पीरमाजरा के जंगल से पुलिस को मिल गया था। अब रजत के पिता ओर ग्रामीण वासियों ने हत्या की आशंका ज़ाहर की है जो वास्तव में गंभीर जांच का विषय है अब सवाल ये भी लाजिम खड़ा होता है कि जब रजत को आत्महत्या करनी ही थी तो उसने आत्महत्या तभी या गाँव में ही क्यों नहीं की ऐसा कोई कारण नजर नहीं आ रहा है कि उसे आत्महत्या करने के लिए पीरमाजरा के जंगल में जाना पड़ता।  खैर  ….. सच्चाई जो भी हो सामने आनी चाहिए। पुलिस को जल्दी में आत्महत्या दर्शाते हुए पल्ला झाड़ने की इतनी भी जल्दी नहीं करनी चाहिए। गंभीरता से जांच जरूर हो।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।